Women will get 1500 rupees every month: मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल विधानमंडल में राज्य का 2024-25 का बजट पेश किया गया। बजट में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने की घोषणा की गई है। यह भत्ता 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेगा।
वहीं वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे अजित पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (मेरी प्यारी बहन) योजना’ को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46 हजार करोड़ रुपए किया जाएगा। इसके अलावा गरीब और छोटे परिवारों को बड़ी राहत देते हुए अजीत पवार ने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हर साल सभी घरों में 3 मुफ्त सिलेंडर देंगे।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने राज्य के किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसलों के सभी किसानों को 5000 रुपए प्रति हेक्टेयर बोनस दिए जाएंगे। साथ ही, 1 जुलाई के बाद भी दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस देंगे। सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों में आर्थिक मदद को बढ़ाया है। अब 20 लाख की जगह 25 लाख रुपए देने का फैसला लिया गया है।
Women will get 1500 rupees every month: इसके अलावा राज्य में प्याज उत्पादक किसानों को वित्तीय सहायता के लिए 350 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 850 करोड़ रुपए से अधिक की सब्सिडी मिली है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्याज और कपास की गारंटीशुदा कीमतों पर खरीद के लिए 200-200 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड तैयार हो रहा है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार
28 mins ago