Women Reservation Bill passed : नई दिल्ली। संसद के पांच दिवसीय सत्र से एक दिन पहले सरकार की बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद में पेश करने पर जोर दिया। सर्वदलीय बैठक में कई नेताओं ने कहा कि लंबे समय से लंबित इस विधेयक को पेश किया जाना चाहिए और उम्मीद है कि इसे आम सहमति से पारित किया जा सकता है।
#WATCH | Delhi: Such a demand (for women's reservation bill) has been raised in meetings earlier also. The government follows its own agenda. The right decision will be taken at the right time: Union Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi on Women's Reservation Bill pic.twitter.com/I1piwr36ui
— ANI (@ANI) September 17, 2023
महिला आरक्षण विधेयक को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ऐसी मांग पहले भी बैठकों में उठती रही है। सरकार अपने एजेंडे पर चलती है। सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा।
Women Reservation Bill passed : विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने का प्रावधान है। सूत्रों ने कहा कि कुछ क्षेत्रीय दलों ने महिलाओं के लिए समग्र आरक्षण के भीतर पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के लिए कोटा की मांग की है, जो पूर्व में विधेयक के पारित होने में एक महत्वपूर्ण बाधा रही है।
#WATCH | Delhi: Union Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "On the first day, the session will be held in the Old Parliament House… Next day i.e. on 19th September, there will be a photo session in the Old Parliament, then at 11 am there will be a function in the… pic.twitter.com/xwzJ6gRxN7
— ANI (@ANI) September 17, 2023
कोच्चि ‘जल मेट्रो’ के सफल प्रयोग को देश भर में…
41 mins ago