Women Protest in Sandeshkhali: कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इन दिनों लगातार संदेशखाली मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। बता दें कि आज रविवार को बरमाजुर इलाके में भी संदेशखाली मामले पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इलाके की महिलाएं तृणमूल कांग्रेस नेता अजीत माइति की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आई हैं। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर टीएमसी नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।
बता दें कि प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी अजीत माइति भी जमीन हड़पने और जबरन वसूली में शामिल थे। स्थानीय लोगों द्वारा उनकी गिरफ्तारी की मांग के बीच तृणमूल कांग्रेस ने अजीत माइति को उनके पद से हटा दिया। वह टीएमसी के अंचल अध्यक्ष थे। इस बीच अजीत माइति ने किसी और के घर में शरण ली है। मालिक द्वारा उन्हें चले जाने के लिए कहने के बावजूद माइति अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
Women Protest in Sandeshkhali: जानकारी को लेकर इस राज्य के मंत्रियों ने संदेशखाली में ग्रामीणों से अपनी मांगें लेकर आने का भी आग्रह किया। पार्थ भौमिक और सुजीत बोस ने राधाकृष्ण मंदिर में एक ‘कीर्तन’ में भाग लिया और वहां एक सभा को संबोधित किया। राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने कहा कि हमें डेढ़ महीने का समय दीजिए। हमने वादा किया है कि जमीन हड़पने की जितनी भी घटनाएं सामने आई हैं, उनका सत्यापन किया जाएगा। हम सभी समस्याओं को एक बार में हल नहीं कर सकते। मुद्दों के समाधान के लिए आधिकारिक प्रक्रियाओं की जरूरत है।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
4 hours ago