Woman underwent sterilization after giving birth to 11 children : क्योंझर। एक ओर देश की सरकार दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों के खिलाफ कानून बना रही है। तो वहीं दूसरी ओर महिलाएं आज भी अधिक से अधिक बच्चे पैदा कर रही है। दरअसल, ओडिशा के क्योंझर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया।
Woman underwent sterilization after giving birth to 11 children : मामला कुछ ऐसा है कि पत्नी के पहले से ही 10 बच्चे थे। महिला ने 11 साल में 11 बच्चों का जन्म दिया जिसमें से एक मृत बच्चा भी शामिल था। पति ने यह कहकर घर से बाहर निकाल दिया कि उसने नसबंदी कराई है जिसकी वजह से वह अशुद्ध हो गई है। जिसके बाद पति ने पत्नी को 10 बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया।
read more: मात्र 50 हजार रुपये में मिल रही टाटा की ये जबरदस्त कार, यहां जानें डील की पूरी डिटेल
Woman underwent sterilization after giving birth to 11 children : ओडिशा के क्योंझर जिले के तेलकोई प्रखंड के सलीकेना ग्राम पंचायत के डिमिरिया गांव की भुइयां आदिवासी रबी देहुरी से शादी के बाद से हर साल एक बच्चे को जन्म देने से थक चुकी जानकी देहुरी ने मंगलवार को तेलकोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराई। दिहाड़ी मजदूर रबी ने 11 साल पहले अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद जानकी से शादी की थी।
जानकी ने एक मृत बच्चे समेत 11 साल में 11 बच्चों को जन्म दिया था। शादी के बाद जानकी हर साल एक बच्चे को जन्म देती रहीं जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। स्थानीय आशा कार्यकर्ता बिजयलक्ष्मी बिस्वाल के कहने पर जानकी परिवार नियोजन शिविर में नसबंदी कराने को तैयार हुई।
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि
1 hour ago