अलवर। woman invites people hotel room राजस्थान के अलवर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने अपहरण कर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उनके पति को हिरासत में ले लिया है।
woman invites people hotel room मिली जानकारी के अनुसार, मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां महिला अनीता लोगों को मोबाइल से फोन करती थी और लोगों को होटल में बुलाकर शख्स का अपहरण करवा देती थी। इसके बाद गैंग लोगों से मोटी रकम वसूलने का काम करता था। रकम नहीं देने पर महिला उसे रेप केस में फंंसाकर बदनाम भी कर देती थी। पुलिस ने बताया कि महिला और उसके पति ने एक युवक से 3 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं।
आपको बता दें कि महिला लोगों से पहले प्यार भरी बातें करती थी। लोगों से कहती थी कि ”मैं अकेली हूं, आप मुझसे बात कर सकते हैं।” जिसके बाद शख्स को होटल में बुलाती थी। पुलिस ने बताया कि महिला की गैंग ने आसपास के इलाके में अपना ठीकाना बनाया था। होटल से निकलने के बाद जब युवक जाने लगता था तो गैंग के सदस्य गाड़ी से पीछा करके उसका अपहरण कर लेते थे। फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार करके मामले की जांच कर रही है।
कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्र की ट्रेन से गिरकर…
13 mins ago