Woman injured as soldier fired after slapping teacher's daughter at school

स्कूल में शिक्षक ने छात्रा को मारा थप्पड़.. नाराज सैनिक ने कर दी फायरिंग, महिला घायल

Woman injured as soldier fired after slapping teacher's daughter at school स्कूल में शिक्षक के बेटी को थप्पड़ मारने से नाराज सैनिक ने की फायरिंग, महिला घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 4, 2022/2:07 pm IST

जयपुर, चार जनवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में स्कूल में एक शिक्षक के बेटी को थप्पड़ मारने से नाराज सेना के एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी की जिसमें एक महिला घायल हो गई।

पढ़ें- शनिवार-रविवार को बंद रहेगी देश की राजधानी.. वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान.. वर्क फ्रॉम होम पर जोर

पुलिस ने बताया कि यह घटना कनवाडा गांव में हुई जहां सेना के जवान पप्पू गुर्जर की बेटी के गृह कार्य (होम वर्क) नहीं करने पर स्कूल के एक शिक्षक ने गुर्जर की बेटी को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था। सेना का जवान पप्पू गुर्जर सोमवार को स्कूल के निदेशक से मिलने गया था।

पढ़ें- 7th Pay Commission Updates: लाखों लोगों के खाते में 2 लाख तक डालेगी सरकार.. देखिए डिटेल

उन्होंने बताया कि जवान की बेटी ने करीब 20 दिन पहले अपने पिता से शिकायत में कहा था कि उसके द्वारा होमवर्क नहीं करने एक शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया। जवान छुट्टियों में घर आया हुआ था और स्कूल संचालक से मिलने गया था । वह स्कूल में अपने साथ लाईसेंसी बंदूक लेकर गया था।

पढ़ें- बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों को वैक्सीनेट करने की तैयारी..हाई-हायर सेकेंड्री स्कूलों में लगेगा वैक्सीनेशन शिविर

उन्होंने बताया कि स्कूल संचालक के साथ कहासुनी के बीच गुर्जर ने उस पर बंदूक तान दी और इस दौरान सैनिक द्वारा की गई गोलीबारी में बीच बचाव करने आई संचालक की पत्नी के हाथ में गोली लग गई।

पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का कोरोना से निधन.. क्रिकेट जगत में शोक की लहर

कांमा थानाधिकारी दौलत सिंह ने बताया कि आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसकी तलाश की जा रही है। फायरिंग के बाद जवान घटना स्थल से फरार हो गया। जवान की तलाश की जा रही है।