राजस्थान: उदयपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पति को टिफिन देकर लौट रही एक महिला को हिप्नोटाइज कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में महिला से साढ़े 4 लाख का सोना समेत मोबाइल और कैश लूट लिए गए। वहीं इस पूरे वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी अब वायरल हो रहा है जहां महिला करीब 7 मिनट तक बड़े ही आश्चर्यजनक तरीके से वही करती रही जो ठग उससे करवाते रहे। इसके अलावा ठगों ने महिला के हाथ में कोई लिक्विड भी लगाया जिसके बाद महिला होश में नहीं रही। घटना के बाद अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
घटना को लेकर सूरजपोल थानाधिकारी सुनील चारण ने जानकारी दी कि ठगी की वारदात न्यू भूपालपुरा स्थित सौरभ एनक्लेव अपार्टमेंट की रहने वाली रेखा जैन के साथ हुई जहां शनिवार दोपहर में रेखा अपने घर से पति दीपक के लिए हाथीपोल में दुकान पर टिफिन देने गई थी और जब रेखा वापस घर लौट रही थी तभी देहलीगेट चौराहे के पास एक घड़ी की दुकान के बाहर ठगों ने वारदात को अंजाम दिया।
घटना का CCTV हुआ वायरल
वहीं रेखा के पति दीपक ने बताया जब पत्नी सामान्य होश में आई तब उसने बताया कि उनके हाथ में एक लिक्विड था जिसका छिड़काव उन्होंने पत्नी रेखा के हाथ और सिर पर किया था और बातचीत के दौरान ठग के साथ जो व्यक्ति था वह बार-बार दूसरे ठग के पैर छूकर कह रहा था कि ये हमारे गुरु हैं। घटना के बाद महिला ने पुलिस को जो ब्यौरा दिया है वही घटनाक्रम CCTV में दिखाई दे रहा है।
उदयपुर में गजब मामला हुआ जहां बताया जा रहा है कि बीच बाजार में एक महिला को हिप्नोटाइज कर लूटा गया.
महिला से साढ़े 4 लाख का सोना समेत मोबाइल और कैश ठग ले गए. महिला ने करीब 7 मिनट दोनों ठगों से बात की और इसके बाद आश्चर्यजनक तरीके से वही करती रही जो ठग कहते रहे.
दो लोगों ने… pic.twitter.com/DhD60mP44v
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) June 30, 2024
Follow us on your favorite platform:
भाजपा सरकार न हमारी योजनाओं को जारी रख पा रही…
7 hours ago