महिला चिकित्सक दुष्कर्म-हत्या मामला : तृणमूल कांग्रेस ने न्यायालय की टिप्पणियों का किया स्वागत |

महिला चिकित्सक दुष्कर्म-हत्या मामला : तृणमूल कांग्रेस ने न्यायालय की टिप्पणियों का किया स्वागत

महिला चिकित्सक दुष्कर्म-हत्या मामला : तृणमूल कांग्रेस ने न्यायालय की टिप्पणियों का किया स्वागत

Edited By :  
Modified Date: August 22, 2024 / 08:55 PM IST
,
Published Date: August 22, 2024 8:55 pm IST

कोलकाता, 22 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता में एक महिला चिकित्सक से बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले का राजनीतिकरण नहीं करने संबंधी उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत किया। पार्टी ने साथ ही मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पर भ्रामक तथ्य पेश करने का आरोप लगाया।

शीर्ष अदालत ने राजनीतिक दलों को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले का राजनीतिकरण नहीं करने का निर्देश देते हुए कहा कि ‘कानून अपना काम करेगा’।

तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘हम शीर्ष अदालत द्वारा कही गई बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, क्योंकि मामला विचाराधीन है। लेकिन हम न्यायालय की उस टिप्पणी का स्वागत करते हैं, जिसमें उसने राजनीतिक दलों से मामले का राजनीतिकरण नहीं करने को कहा है और प्रदर्शनकारी चिकित्सकों को काम पर लौटने का निर्देश दिया है। कुछ राजनीतिक दल इस घटना का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं और सीबीआई विकृत तथ्यों के साथ जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।’’

तृणमूल नेता ने कहा कि राज्य सरकार अदालत के निर्देशों का अनुपालन करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जो राजनीतिक दल अपने निहित स्वार्थों के लिए इस घटना का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें अब सबक सीखना चाहिए।’’

इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी शीर्ष अदालत की टिप्पणियों का स्वागत किया। पार्टी ने दावा किया कि राज्य प्रशासन और कोलकाता पुलिस द्वारा अपराधियों को बचाने के कथित प्रयास उजागर हो गए हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता पुलिस शुरू से ही दोषियों को बचाने और सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ क्रूरतापूर्ण तरीके से बल प्रयोग भी किया। आज उच्चतम न्यायालय में तृणमूल कांग्रेस सरकार का पर्दाफाश हो गया।’’

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को सभागार में चिकित्सक का शव पाया गया था जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। कोलकाता पुलिस ने इस घटना के संबंध में अगले दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी और इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथ में ले ली।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers