कर्नाटक में गाड़ी की चपेट में आकर एक महिला की मौत, नशे में गाड़ी चला रहा था युवक |

कर्नाटक में गाड़ी की चपेट में आकर एक महिला की मौत, नशे में गाड़ी चला रहा था युवक

कर्नाटक में गाड़ी की चपेट में आकर एक महिला की मौत, नशे में गाड़ी चला रहा था युवक

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 12:22 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 12:22 pm IST

बेंगलुरु, पांच नवंबर (भाषा) बेंगलुरु में कथित रूप से एक युवक द्वारा नशे में चलायी जा रही एक गाड़ी से टक्कर लगने के बाद 30 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक धनुष (20) को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को व्यस्त मैसुरू रोड पर केंगरी टीटीएमसी (ट्रैफिक एंड ट्रांजिट मैनेजमेंट सेंटर) के पास संध्या ए एस (30) सड़क पार कर रही थी, उसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी और फिर वह कार एक मोटरसाइकिल से भी टकरा गयी।

पुलिस के अनुसार इस हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भागने लगा लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे कथित रूप से पीट दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल महिला और मोटरसाइकिल सवार सैयद अरबाज (23) को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां संध्या को मृत घोषित कर दिया गया तथा अरबाज के मामूली जख्म का उपचार किया गया।

उन्होंने प्राथमिकी जांच के आधार पर कहा कि आरोपी चालक की ‘अल्कोमीटर’ जांच से पता चला कि उसने शराब पी रखी है । धनुष के पिता निजी बस ट्रैवल कंपनी चलाते हैं।

एक यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers