Woman constable falling in love: शेखपुरा। बिहार पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। जहर खाने के कारण महिला थाना में पदस्थापित महिला पुलिस जवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।. मामला प्रेम प्रसंग का बतया जा रहा है, जिसमें 28 वर्षीय प्रिया कुमारी ने जहर खा कर आत्महत्या करने का प्रायस किया। जहर खाने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो पुलिस जवानों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। >>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more: Railway Update: रेलवे ने किया 126 ट्रेनें रद्द ! यात्रीगण यहां देखें पूरी लिस्ट
प्रिया पहले से शादीशुदा है लेकिन उसका प्रेम-प्रसंग अपने ही विभाग के एक सहकर्मी से चल रहा था। प्रिया ड्यूटी से अपने कमरा में गई और जहर खा लिया,जब प्रिया के चिल्लाने का आवाज आयी तो अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
प्रिया ने जहर किन कारणों से खाया, इसकी तहकीकात की जा रही है। लेडी कांस्टेबल प्रिया किराये के मकान में रहती है।
Woman constable falling in love: घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रिया का प्रेम प्रसंग मुंगेर जिला में पदस्थापित पुलिस जवान नीतीश कुमार से चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। इस बीच मंगलवार को जब प्रिया ड्यूटी से अपने फ्लैट पहुंची तो प्रिया ने प्रेमी नीतीश से शादी करने का दवाब बनाया। वहीं नीतीश ने शादी से जब इंकार किया तो गुस्से में आकर प्रिया ने सल्फास खा ली जिससे स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी। प्रिया पहले से ही शादीशुदा है।
उत्तर प्रदेश: हत्या के एक मामले में फरार एक लाख…
36 mins ago