अगरतला: chops off husband’s head त्रिपुरा के खोवई जिले में शनिवार तड़के एक महिला ने 50 वर्षीय अपने पति का सिर काट दिया और खून से लथपथ सिर को प्लास्टिक की थैली में परिवार के मंदिर में रख दिया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी। खोवई के पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती ने कहा कि हत्या के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, दंपति के बड़े बेटे ने कहा कि उसकी मां में हाल ही में एक मनोवैज्ञानिक विकार विकसित हो गया था और एक स्थानीय तांत्रिक द्वारा उसका इलाज किया गया था।
chops off husband’s head जिले के इंदिरा कॉलोनी गांव स्थित आवास से 42 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया। वह वहां अपने पति रवींद्र तांती और दो नाबालिग बेटों के साथ रह रही थी। रवींद्र एक दिहाड़ी मजदूर था। महिला के बड़े बेटे ने कहा, ‘‘मेरी मां हमेशा शाकाहारी रही है। लेकिन कल रात उसने चिकन खाया था और हम सब सो गए। अचानक मैं उठा और देखा कि मेरे पिता का सिर काट दिया गया था। मेरी मां को खून से लथपथ दाव (एक धारदार हथियार) के साथ खड़ा देखकर मैं चौंक गया। जब हमने शोर मचाया, तो वह कमरे से बाहर निकली और मेरे पिता का सिर हमारे मंदिर में रख दिया।’’
Read More: खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगा मतदान
एसपी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इसके बाद उसने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हमने शव बरामद कर लिया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एक जांच शुरू कर दी गई है।’’ उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और सबूत जुटाए हैं। आरोपी की मानसिक बीमारी के बारे में चक्रवर्ती ने कहा कि वह डॉक्टर की रिपोर्ट के बिना उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।
Woman allegedly beheads her 50-year-old husband and keeps blood-soaked head in plastic bag at family temple in Tripura's Khowai district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2022
तेलंगाना : मेडिकल छात्र को नाई की दुकान पर ले…
36 mins ago