प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एसएसपी ऑफिस में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक रेप पीड़िता की मां ने जनसुवाई के दौरान जहर खा लिया। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला का इलाज जारी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: ‘जिस दिन कांग्रेस खत्म होगी उसी दिन मोदी भी…’
मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने अपनी बेटी के साथ हुए रेप के मामले में शिकायत दर्ज कराने थाने गई हुई थी। जबकि आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। बताया जा रहा है कि आरोपी की बहन ने पीड़िता पक्ष पर पेश बंदी में थाने में शिकायत दर्ज करा दिया है। जिसके बाद पीड़िता की मां परेशान होकर एसएसपी दफ्तर में आई थी, लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं होने से महिला ने दफ्तर में ही जहर खा लिया।
यह भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप से थर्राया ये शहर, जान बचाकर सड़क पर भागे लोग, सेंट्रल वेदर ब्यूरो ने जारी की चेतावनी
अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि जनसुनवाई के जरिए लोगों की समस्याओं के निस्तारण की पुलिस बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इस मामले में पुलिस का कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
5 hours ago