Woman sells her three minor sons: महिला ने अपने तीन नाबालिग बेटों को बेचा! तीनों बच्चों की आयु पांच से सात वर्ष के बीच |

Woman sells her three minor sons: महिला ने अपने तीन नाबालिग बेटों को बेचा! तीनों बच्चों की आयु पांच से सात वर्ष के बीच

Woman sells her three minor sons: पुलिस ने महिला और बच्चों को खरीदने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस सिलसिले में जांच जारी है।

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 12:04 AM IST
,
Published Date: December 8, 2024 10:55 pm IST

हैदराबाद:  Woman sells her three minor sons तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक महिला ने जुड़वां बच्चों समेत अपने तीन नाबालिग बेटों को कथित तौर पर बेच दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों की आयु पांच से सात वर्ष के बीच है और सभी को बचा लिया गया है।

अरमूर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने लगभग 10 महीने पहले अपने एक बच्चे को और बाद में दो अन्य बच्चों को एक से दो लाख रुपये में तीन अलग-अलग व्यक्तियों को कथित तौर पर बेच दिया था।

पुलिस ने महिला और बच्चों को खरीदने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस सिलसिले में जांच जारी है।

read more: बांग्लादेश के सलाहकार भारत के साथ संबंधों में गतिरोध के समाधान को लेकर आशावादी

read more:  Conversion in Raigarh: रायगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल, मकान में चल रही थी सभा, मौके पर पहुंचे हिंदु संगठन