Woman admitted to hospital after cutting wrist vein, friend faints in Delhi

अपने इस अंग को काटकर गर्लफ्रेंड ने भेजा वीडियो, हालत देख बॉयफ्रेंड को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान

गर्लफ्रेंड ने अपने इस अंग को काटकर भेजा वीडियो, हालत देख बॉयफ्रेंड को आया हार्ट अटैक, Woman admitted to hospital after cutting wrist vein, friend faints in Delhi

Edited By :   Modified Date:  October 21, 2024 / 11:22 AM IST, Published Date : October 21, 2024/9:24 am IST

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कलाई काटने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई महिला मित्र की हालत देखकर एक व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि उसकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन वह सटीक कारण पता लगाने के लिए और जानकारी सामने आने की प्रतीक्षा कर रही है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि लगभग साढ़े तीन बजे आनंद विहार थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन करके अस्पताल में एक व्यक्ति के बेहोश होने के बारे में जानकारी दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस कैलाश दीपक अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक चिकित्सक 30 वर्षीय अरुण नंदा नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर चुकी थी।

Read More : Today Petrol Diesel Price: दिवाली से पहले फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, एक लीटर पेट्रोल 105 और डीजल के लिए देने होंगे इतने रुपए

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि जगतपुरी में रहने वाले अरुण की एक मित्र ने शाहदरा के आनंद विहार इलाके में धारदार चीज़ से अपनी नसें काट ली थीं, जिसके बाद उसे कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने कहा, “शुरू में हमें पता चला कि महिला ने नसें काटने के बाद मैसेंजिंग ऐप के जरिए अरुण को अपना वीडियो भेजा था। महिला की हालत देखकर अरुण अस्पताल में ही अचानक बेहोश हो गया, जिसके बाद चिकित्सकों ने जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।”

Read More : Umang Singhar on Indore Mayor : इंदौर मेयर के खिलाफ वायरल वीडियो पर उमंग सिंघार का ट्वीट, कहा- ‘आधा कार्यकाल पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हो गई उम्मीदें’ 

पुलिस ने बताया कि अरुण के शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी शवगृह भेज दिया गया और फिर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक ने मृतक का विसरा भी सुरक्षित रख लिया है। मारपीट की कोई बात सामने नहीं आई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो