नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात को देखते हुए सरकार लॉक डाउन 3.0 लागू करने पर विचार कर रही है। बता दें कि अभी पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन किया गया है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को जानकार देते हुए बताया कि कल से देशभर में 1396 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27892 हो गई है। देश के 16 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है, कुल 85 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया। कल से देशभर में 1396 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27892 हो गई है।
Read More: कोरोना पॉजिटिव मरीज ने की आत्महत्या, अस्पताल की पांचवी मंजिल से लगाई छलांग
पिछले एक दिन में 381 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 6184 हो गई है, हमारा रिकवरी रेट 22.17% हो गया है, हमारा रिकवरी रेट बढ़ रहा है। आज प्रधानमंत्री जी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की, उन्होंने मुख्यमंत्रियों से सजग रहें, सचेत रहें। रेड जोन और ऑरेंज जोन में पड़ने वाले सभी जिलों में सख्ती रखते हुए चैन ऑफ ट्रांसमिशन को तोड़ा जाए।
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago