नई दिल्ली। Winter Session of Parliament पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा।
Winter Session of Parliament उन्होंने कहा, ‘अमृत काल के बीच, मैं सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर उत्सुक हूं.’ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे पैसे लेकर प्रश्न पूछने के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी।
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर 2023 से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी।” pic.twitter.com/HfFFFa2kwf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
Follow us on your favorite platform:
हमास के तीन बंधकों के नाम जारी करने के बाद…
30 mins ago