जो काले कृषि कानूनों को सही बता रहे हैं, वो क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे?: राहुल गांधी | Will those who are justifying the black agricultural laws, find a solution in favor of the farmers ?: Rahul Gandhi

जो काले कृषि कानूनों को सही बता रहे हैं, वो क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे?: राहुल गांधी

जो काले कृषि कानूनों को सही बता रहे हैं, वो क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे?: राहुल गांधी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: November 29, 2020 1:16 pm IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीन नए ​कृषि कानून के विरोध में पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। किसान दिल्ली की सीमा तक पहुंच चुके हैं और आगे न बढ़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर सरकार लगातार उनसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर चर्चा के लिए आमंत्रित कर रही है। देश के कई राजनीतिक दलों ने किसानों का समर्थन करने का ऐलान किया है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।

Read More: निगम-मंडल में वरिष्ठ नेताओं की होगी नियुक्ति, विधानसभा चुनाव के दावेदारों को भी मिलेगी जगह- पीएल पुनिया

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की! जो काले कृषि क़ानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे?

Read More: एयरएशिया इंडिया की विस्तार की योजना, जून तक तीन और A320 नियो विमान जोड़ेगी

इससे पहले उन्होंने लिखा था कि अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना अपराध नहीं, कर्तव्य है। मोदी सरकार पुलिस की फ़र्ज़ी FIR से किसानों के मज़बूत इरादे नहीं बदल सकती। कृषि विरोधी काले क़ानूनों के ख़त्म होने तक ये लड़ाई जारी रहेगी। हमारे लिए ‘जय किसान’ था, है और रहेगा!

Read More: आस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हराकर सीरीज किया अपने नाम, 389 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 338 पर ढेर हुई पूरी टीम

बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया। यह बहुत ख़तरनाक है।

Read More: मानस महोत्सव में शामिल होकर सीएम बघेल ने किया रामचरितमानस का पाठ, कहा- लोग मिलते हैं तो एक दूसरे को कहते हैं ‘राम-राम’

 
Flowers