रायपुरः आज के युग में सोशल मीडिया जैसे लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। हर आदमी आज कल सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अब सोने की खरीदी पर आपको केवाईसी करवानी होगी।
दरअसल कुछ मीडिया संस्थानों ने दावा किया था कि किसी भी रकम की सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदनी है तो पैन और आधार कार्ड आधारित केवाईसी कराना जरूरी होगा। लेकिन भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
पीआईबी ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा है कि यह दावा भ्रामक है। अधिसूचना के अनुसार केवल 10 लाख से ऊपर की रकम की ज्वेलरी पर ही केवाईसी कराना जरूरी है।
Read More: बुमराह और सिराज पर कथित रूप से नस्लीय टिप्पणी की गयी, BCCI ने दर्ज की शिकायत
दावा: एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि किसी भी रकम की सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदनी है तो पैन/आधार कार्ड आधारित #KYC कराना जरूरी होगा।#PIBFactCheck:- यह दावा भ्रामक है। अधिसूचना के अनुसार केवल 10 लाख से ऊपर की रकम की ज्वेलरी पर ही केवाईसी कराना जरूरी है। pic.twitter.com/4fKUPOWQBe
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 8, 2021
Bihar News: कर्ज में डूबे एक ही परिवार के 5…
17 mins ago