6 Airbags in Cars: नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार निर्माता कंपनियों को गाड़ियों के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में कम से कम 6 एयरबैग लगाने की अपील की है।
In the interest of passenger safety, I have also appealed all Private Vehicle Manufacturers to compulsorily provide a minimum of 6 Airbags across all variants and segments of the vehicle. pic.twitter.com/0clrCyHvid
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 3, 2021
पढ़ें- फ्लाइट से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए कोरोना की RTPCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
6 Airbags in Cars केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आज नई दिल्ली में SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान नितिन गडकरी ने ऑटो मैन्युफैक्चरर्स से सड़क हादसों में सुरक्षा को ध्यान रखते गाड़ियों में 6 Airbags लगाने का सुझाव दिया।
पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन से आखिर तक लड़ती रहीं लवलीना.. सेमीफाइनल में मिली शिकस्त.. कांस्य पर करना पड़ा संतोष
देश में बढ़ते सड़क हादसों से होने वाली मौत पर रोक लगाने की दिशा में इस कदम को देखा जा रहा है। नितिन गडकरी ने सभी ऑटो मैन्युफैक्चरर्स से अपने गाड़ियों के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में कम से कम 6 एयरबैग लगाने को कहा है।
Follow us on your favorite platform: