जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मुद्दे पर समय बर्बाद नहीं करेंगे, यह वादा पहले ही किया जा चुका: उमर |

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मुद्दे पर समय बर्बाद नहीं करेंगे, यह वादा पहले ही किया जा चुका: उमर

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मुद्दे पर समय बर्बाद नहीं करेंगे, यह वादा पहले ही किया जा चुका: उमर

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2024 / 11:35 PM IST
,
Published Date: May 12, 2024 11:35 pm IST

श्रीनगर, 12 मई (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के लिए कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही इसकी प्रतिबद्धता जता चुके हैं।

अब्दुल्ला ने साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी असर पड़ेगा।

अब्दुल्ला ने कुपवाड़ा जिले में चुनाव प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य का दर्जा हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है। हमारी लड़ाई राज्य के दर्जे के लिए नहीं है, हम राज्य का दर्जा वैसे भी हासिल कर लेंगे। हम उस मुद्दे पर लोगों का समय क्यों बर्बाद करें जिसके लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पहले ही प्रतिबद्धता जता चुके हैं?’’

पूर्व मुख्यमंत्री बारामूला से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 20 मई को मतदान होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह सरकार किसी तरह सत्ता में वापस आ जाती है, जो अब असंभव लगता है, तो वे जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अगर सरकार बदलती है, जिसकी हम उम्मीद कर रहे हैं तो हमारा प्रयास होगा कि विधानसभा चुनाव होने से पहले हमें पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाए।’’

संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर ऐसा है तो भाजपा (भारतीय जनता पार्ट) को कश्मीर में अपने उम्मीदवार खड़े करने चाहिए थे।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)