आरजी कर मामले को लेकर गतिरोध पर ममता के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा: राज्यपाल |

आरजी कर मामले को लेकर गतिरोध पर ममता के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा: राज्यपाल

आरजी कर मामले को लेकर गतिरोध पर ममता के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा: राज्यपाल

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2024 / 10:33 PM IST
,
Published Date: September 12, 2024 10:33 pm IST

कोलकाता, 12 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरजी कर अस्पताल मामले पर गतिरोध को लेकर लोगों के गुस्से को देखते हुए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कोई भी सार्वजनिक मंच साझा नहीं करेंगे।

बोस ने एक वीडियो संदेश में यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार भी करेंगे।

बोस ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री के साथ कोई भी सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा। मैं संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ कदम उठाऊंगा। राज्यपाल के रूप में मेरी भूमिका संवैधानिक दायित्वों तक ही सीमित रहेगी।”

उन्होंने कहा, “मैं बंगाल के लोगों के प्रति प्रतिबद्ध हूं। मैंने आरजी कर घटना की पीड़िता के माता-पिता और न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मेरे आकलन में, सरकार अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रही है।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers