#SarkaronIBC24: देश के पहले दलित पीएम बनेंगे खरगे ? इंडी अलायंस की बैठक में ममता के प्रस्ताव पर केजरीवाल का समर्थन- सूत्र |

#SarkaronIBC24: देश के पहले दलित पीएम बनेंगे खरगे ? इंडी अलायंस की बैठक में ममता के प्रस्ताव पर केजरीवाल का समर्थन- सूत्र

Indi Alliance meeting : सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने पीएम फेस के लिए खरगे का नाम का प्रस्ताव रखा..जिसका समर्थन अरविंद केजरीवाल ने भी किया.. हालांकि बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा चेहरे से ज्यादा जरूरी जीत को तरजीह दी.. देखिये ये रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2023 / 11:58 PM IST
,
Published Date: December 19, 2023 11:57 pm IST

Indi Alliance meeting: नईदिल्ली। तीन महीने के बाद दिल्ली में बैठक हुई.. इंडी अलायंस की ये चौथी बैठक थी..जिसमें 28 पार्टी के नेता शामिल हुए. लोकसभा चुनाव से पहले ये बैठक काफी अहम मानी जा रही थी..ऐसे में विपक्ष ने 2024 के लिए बड़ा दांव खेला है.. सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने पीएम फेस के लिए खरगे का नाम का प्रस्ताव रखा..जिसका समर्थन अरविंद केजरीवाल ने भी किया.. हालांकि बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा चेहरे से ज्यादा जरूरी जीत को तरजीह दी.. देखिये ये रिपोर्ट

मंगलवार को एक बार फिर विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडी गठबंधन एक साथ फिर नजर आया.. पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद गठबंधन की ये चौथी बैठक थी.. सूत्रों के मुताबिक बैठक में ममता बनर्जी की ओर से खरगे को लोकसभा चुनाव में बीजेपी और मोदी से मुकाबला करने के लिए पीएम उम्मीदवार घोषित करने का प्रस्ताव रखा.. जिसका केजरीवाल ने भी समर्थन किया.. हालांकि बैठक से निकलने के बाद खुद केजरीवाल और दूसरे नेताओं का इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली।

read more: Bhojpuri actress sexy video in instagram : भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिखाया ऐसा सेक्सी वीडियो, फटी रह गईं फैंस की आंखें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडी एलायंस के चेहरा बनाए जाने जाने के प्रस्ताव पर कहा कि पहले जीत कर आना है..उसके बाद पीएम की बात होगी। बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने बताय कि चौथी मीटिंग में 28 दल शामिल हुए.. बैठक में सीट शेयरिंग, सांसदों के निलंबन सहित कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई..

जाहिर है पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग सबसे बड़ा पॉइंट रहा, क्योंकि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद ममता बनर्जी ने शीट शेयरिंग सवाल उठाए थे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार तेवर दिखा रहे हैं तो अरविंद केजरीवाल पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं.बैठक और तस्वीरों में इंडी एलायंस के नेता भले एकजुट दिखे या दिखने का दावा करें, पर बीजेपी नेता तंज कस रहे हैं कि दल मिले हैं दिल नहीं..

read more: मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, धान खरीदी और बोनस वितरण के लिए दिए आवश्यक निर्देश

बहरहाल ‘INDI’ गठबंधन की चौथी बैठक के गहरे सियासी मायने हैं. अगर विपक्ष इस बैठक में साथ मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का संकल्प नहीं ले पाता है तो, उसका बीजेपी से मुकाबला करना आसान नहीं होगा. क्योंकि बीजेपी के पास मोदी जैसा मजबूत चेहरा है.. और 24 के रण में इंडी गठबंधन का चेहरा कौन होगा..इस पर अब तक खुलकर सहमति नहीं बन पाई है..

हालांकि बैठक से पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच मेंबर्स की नेशनल अलायंस कमेटी बनाई है..जिसमें अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश इसके मेंबर्स हैं. जबकि मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया है..

 

 

 
Flowers