नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए आंदोलन की अगुआई कर रहे जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सदस्य सज्जाद हुसैन करगिली ने शनिवार को कहा कि वे यहां अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे लेकिन अभी तक उन्हें कोई जगह नहीं मिली है।
लद्दाख के एक अन्य नेता ने कहा कि वांगचुक और करगिली के साथ कुछ अन्य लोग भी इस अनशन में शामिल होंगे।
वांगचुक ने शुक्रवार को कहा था कि वह और लद्दाख के अन्य प्रदर्शनकारी अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे क्योंकि उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने की मांग पर सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
वांगचुक ने शनिवार को अपने अनशन की योजना की पुष्टि की हालांकि दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन करने की उनकी अनुमति को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। वांगचुक ने अनशन की घोषणा करते हुए सभी समूहों, पार्टियों और संगठनों से अपील की थी कि वे उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराएं।
जलवायु कार्यकर्ता वांगचुक ‘दिल्ली चलो पदयात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं, जो एक महीने पहले लेह से शुरू हुई थी।
मार्च का आयोजन ‘लेह एपेक्स बॉडी’ ने किया, जो कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ मिलकर पिछले चार वर्ष से लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए आंदोलन चला रहा है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)