Gay marriage get legal recognition?

समलैंगिक विवाह को मिलेगी कानूनी मान्यता? केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कही ये बात

gay marriage get legal recognition : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का विरोध किया है।

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2023 / 04:00 PM IST
,
Published Date: March 12, 2023 4:00 pm IST

नई दिल्ली: gay marriage get legal recognition : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का विरोध किया है। केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया कि समलैंगिक संबंध और विषमलैंगिक संबंध स्पष्ट रूप से अलग-अलग वर्ग हैं, जिन्हें समान नहीं माना जा सकता है।

यह भी पढ़ें : मल्टीनेशनल कंपनी का HR मैनेजर निकला चैन स्नेचिंग का आरोपी, 45 हजार रुपये थी तनख्वाह

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात

gay marriage get legal recognition :  केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया कि समान-लिंग वाले व्यक्तियों द्वारा भागीदारों के रूप में एक साथ रहना, जो अब डिक्रिमिनलाइज़ किया गया है, पति, पत्नी और बच्चों की भारतीय परिवार इकाई अवधारणा के साथ तुलनीय नहीं है। 377 को अपराध की श्रेणी से बाहर करने से समलैंगिक विवाह के मान्यता को बल नहीं मिल सकता।

यह भी पढ़ें : दूल्हे ने स्टेज पर ही फोटोग्राफर को पीटा, दुल्हन को बता रहा था ऐसे-ऐसे पोज, देखिए वीडियो

सभी दस्तावेजों का सामान्य संकलन किया जाएगा तैयार

gay marriage get legal recognition :  शीर्ष अदालत ने 6 जनवरी को, दिल्ली उच्च न्यायालय सहित विभिन्न उच्च न्यायालयों के समक्ष लंबित ऐसी सभी याचिकाओं को क्लब और अपने पास स्थानांतरित कर लिया था। इसने कहा था कि केंद्र की ओर से पेश होने वाले वकील और याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील अरुंधति काटजू एक साथ लिखित सबमिशन, दस्तावेजों और मिसाल का एक सामान्य संकलन तैयार करेंगे, जिस पर सुनवाई के दौरान भरोसा किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers