रायपुर: Will 2022 prove to be better 2021 भी वैश्विक महामारी कोरोना के नाम रहा, कोरोना की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचाई। करोड़ों लोग वायरस की चपेट में आए, लाखों लोगों ने अपनी जान गवाईं। लेकिन वैक्सीनेशन के बाद जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर उतरने लगी थी कि साल के आखिरी में ओमिक्रोन की दस्तक ने फिर कोरोना की तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। अब साल 2022 की सबसे बड़ी उम्मीद यही है कि कोरोना महामारी से दुनिया को जल्द निजात मिले।
Will 2022 prove to be better नए साल का आगाज हमेशा नई उम्मीदों, नए जोश, नए संकल्पों के साथ होता है। इस बार भी इसमें कोई कमी नहीं है। लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों ने चिंता जरूर बढ़ा दी है। चिंता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि अभी भी बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं लगा है। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन ना सिर्फ डेल्टा से कई गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है बल्कि वैक्सीन को भी चकमा दे रहा है। हालांकि 2022 एक उम्मीद भी लेकर आया है कि ये पिछले साल से बेहतर साबित होगा होगा? अब जब दुनिया ने नए साल में कदम रखा है तो, लोगों को उम्मीद है कि उनके जीवन में ये साल बदलाव लाने वाला साबित हो।
वैसे कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच साल 2022 की शुरुआत राहत भरी होगी। देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण होगा। इसका ऐलान पीएम मोदी पहले ही कर चुके हैं। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ट्रायल में 2 से 18 साल के बच्चों पर असरदार साबित हुई है। इस साल और भी छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी कहा है उसकी Covovax अगले 6 महीने में आ जाएगी। ये वैक्सीन 3 साल से ऊपर के बच्चों को दी जाएगी।
इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए बूस्टर डोज शुरू की जाएगी। साल 2022 में भारत में नेजल वैक्सीन आने की उम्मीद भी है। पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में नेजल वैक्सीन लाने की बात कही थी। ये वैक्सीन भारत बायोटेक और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन मिलकर बना रहे हैं। ये वैक्सीन नाक के जरिए दी जाएगी।
Rahul Gandhi On Cash for Vote : ‘मोदी जी, यह…
48 mins agoआंध्र प्रदेश में देर से आने पर छात्राओं के बाल…
51 mins agoअभिनेत्री मुनमुन सेन के पति का निधन
1 hour ago