जब अचानक सामने आ गए पत्नी के दो प्रेमी और पति की प्रेमिका, ऐसा हुआ विवाद कि एक शख्स को देनी पड़ी जान |wife two lovers and husband girlfriend meet murdered boyfriend injured jaipur

जब अचानक सामने आ गए पत्नी के दो प्रेमी और पति की प्रेमिका, ऐसा हुआ विवाद कि एक शख्स को देनी पड़ी जान

जब अचानक सामने आ गए पत्नी के दो प्रेमी और पति की प्रेमिका! wife two lovers and husband girlfriend meet murdered boyfriend injured jaipur

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: August 31, 2021 7:22 pm IST

जयपुर: शहर के मुहाना मंडी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला के दो प्रेमी और उसके पति की प्रेमिका आमने सामने आ गए। इसके बाद इन लोगों के बीच विवाद होने लगा, जिसकी कीमत एक शख्स को जान देकर चुकानी पड़ी। वहीं, इस घटना के बाद सभी लोग मृतक को छोड़कर फरार हो गए। मामले की जानकारी एक अज्ञात शख्स ने पुलिस को दी।

Read More: टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले विवेक सागर बनेंगे DSP, शिवराज कैबिनेट में लिया गया फैसला

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो ये पाया कि बसंती नाम की महिला अपने पति कन्हैया और बच्चों के साथ मुहाना मंडी इलाके में रहती थी। सोमवार देर रात बसंती का एक प्रेमी उनके घर आ धमका, जिसके कुछ देर बाद ही दूसरा प्रेमी भी वहां आ धमका। इन सब के बीच प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर विवाद हो ही रहा था कि इसी बीच बसंती के ​पति कन्हैया की प्रेमिका भी वहां पहुंच गई।

Read More: शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर

इसके बाद सभी की आपस में मारपीट होने लगी। इस घटना में बसंती के प्रेमी की मौत हो गई। पुलिस को छानबीन के दौरान घायल महिला बसंती का पति कन्हैया व उसकी प्रेमिका कमली बावरिया शराब के नशे में मिले जिन्हें हिरासत में ले लिया गया।

Read More: लगातार दूसरे दिन BJP को बड़ा झटका, विधायक और पार्षद ने छोड़ी पार्टी, TMC का दामन फिर से थामा