Wife romancing with her lover as soon as husband goes to work

प्यार में अंधी बीवी ने उजाड़ ली अपनी ही सुहाग, पति के काम पर जाते ही प्रेमी को बुलाती थी घर, फिर एक दिन…

प्यार में अंधी बीवी ने उजाड़ ली अपनी ही सुहाग, पति के काम पर जाते ही प्रेमी को बुलाती थी घर, Wife romancing with her lover as soon as husband goes to work

Edited By :   Modified Date:  July 8, 2024 / 02:26 PM IST, Published Date : July 8, 2024/2:26 pm IST

नई दिल्लीः Wife romancing with her lover  देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा इलाके में हुए शुलभ शौचालय के केयरटेकर की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला ने हत्या अवैध संबंधों का विरोध करने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ कैंची से गोदा, फिर शव को शौचालय की छत पर फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Read More : SonaKhi Sinha Photo: शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा को आई मायके की याद, विदाई की तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘उम्मीद है कि घर पर…’ 

Wife romancing with her lover  मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई की शाम को बिरोंडा गांव के पास सुलभ शौचालय की छत पर केयरटेकर महेश निवासी मुस्करा हमीरपुर का शव मिला था। शव पर कई जगह चोट के निशान थे। महेश की पत्नी डेढ़ साल के बच्चे को लेकर गायब थी। सुलभ शौचालय के ठेकेदार ने मृतक महेश की पत्नी पूजा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने महेश की पत्नी पूजा को उसके प्रेमी प्रहलाद निवासी मजरा गडराहू ग्राम चंदला जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के साथ एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया।

Read More : Haryana School Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार रोडवेज की बस, हादसे में दर्जनों स्कूली बच्चे घायल, मची चीख-पुकार 

पुलिस से पूछताछ में पूजा ने अवैध संबंधों का विरोध करने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति महेश की हत्या करना स्वीकार किया है। वे दोनों घटना को अंजाम देने के बाद पकड़े जाने के डर से मध्य प्रदेश में एक परिचित के पास चले गए थे और वहां किराये पर कमरा लेकर रहने लगे थे। पुलिस ने नई धारा में हत्यारोपी पूजा और प्रहलाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp