कोटा: Railway Employee Murder Case राजस्थान के कोटा जिले में एक रेलवे कर्मचारी की हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने पीड़ित की पत्नी, उसके कथित प्रेमी और साले समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शंभू कुमार की पत्नी मंजू (30) ने अपने भाई मनीष (26) के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी, ताकि उसे सरकारी नौकरी मिल सके, ऋण माफ हो सके और वह उसकी संपत्ति कब्जा सके।
Railway Employee Murder Case पुलिस ने बताया कि यह मामला बृहस्पतिवार को तब सामने आया जब रेलवे के मैकेनिकल सेक्शन में काम करने वाले शंभू कुमार (35) की 30 और 31 मई की दरमियानी रात हत्या कर दी गयी जब वह अपने सात वर्षीय बेटे के साथ सो रहा था।
पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि मनीष ने अपने जीजा की हत्या करने के लिए मोनू (21) नाम के हत्यारे को सुपारी दी थी। उसने अपने सहयोगी फरदीन (19) के साथ मिलकर धारदार हथियार से कुमार की हत्या कर दी थी। हत्यारों को इस काम के लिए पांच लाख रुपये दिए गए थे।
दुहन ने बताया कि महिला के प्रेमी रामकेश ने कुमार की हत्या के बाद मोनू और फरदीन को अपने घर में छिपाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
जीएसटी की सबसे बड़ी मार मध्यम एवं गरीब तबके पर…
43 mins ago