Husband used to do this abominable work every day while intoxicated, then

रोज नशे में पति करता था ये घिनौंना काम, फिर तंग आकर पत्नि ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम

Wife Killed Husband: रोज नशे में पति करता था ये घिनौंना काम, then the wife took a surprising step after getting fed up

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: August 21, 2022 6:57 am IST

राजस्थान।Wife Killed Husband: भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव खेड़िया बिल्लौच में एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने रोजाना की मारपीट से तंग आकर अपने शराबी पति की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी।

प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी

क्या है मामला

Wife Killed Husband: आरोपी महिला शारदा ने पुलिस को बताया कि उसका पति रात को शराब पीकर घर आया था। जिसके बाद दोनों में शराब को लेकर कहासुनी हो गई, इस पर पत्नि ने अपने परिजनों को बुला लिया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नि ने लाठी उठाकर पति के सर पर वार कर दिया। वार इतनी खतरनाक थी की पति की मौत हो गई।

साथ निभाना साथिया’ की इस फेम ने दिया ‘गुड न्यूज’, सोशल मीडिया में दिखाई झलक, फैन्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

Wife Killed Husband: इतना ही नहीं पत्नी ने ही खुद इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया वहीं आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers