जयपुर, एक जनवरी (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को घरेलू विवाद के बाद पति ने कथित तौर पर पत्नी के सिर पर भारी चीज से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गंगापुर के पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र प्रताप ने बताया कि घटना झूमपुरा गांव में बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे की है और आरोपी बद्रीलाल (45) को हिरासत में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि महिला प्रेम देवी (42) के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
भाषा कुंज खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
घरेलू विवाद में पत्नी का सिर फोड़ा, मौत
6 hours ago