Wife Demands 5000 for Sex : 'हर बार सेक्स करने के लिए 5000 रुपए मांगती है पत्नी, शादी के तीन साल बाद आज भी तरस रहा हूं' / Image Source: Symbolic
बेंगलुरु: Wife Demands 5000 for Sex पत्नी पीड़ित पतियों के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ लोग तो पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंगाकर खुदकुशी कर ली है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है। पीड़ित पति ने थाने में अपनी ही पत्नी के खिलाफ गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी हर बार सेक्स करने के लिए 5000 रुपए की डिमांड करती है। इतना ही नहीं पति ने ये भी आरोप लगाया है कि शादी को तीन साल हो गए हैं, लेकिन आज तक दोनों के बीच ठीक से संबंध नहीं बने हैं।
Read More: MP Congress: कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में इन पदों पर हुईं नियुक्तियां, जारी हुई सूची
Wife Demands 5000 for Sex मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पति एक नामी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पीड़ित का आरोप है कि उनकी शादी 14 अगस्त 2022 को लिंगायत मैट्रिमोनी के जरिए हुई थी। शादी से पहले ही पत्नी और उनकी मां ने पैसे की मांग शुरू कर दी थी। शादी से पहले पत्नी की मां ने खाते में 3 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए और 50000 रुपए नकद भी लिए, यह दावा करते हुए कि यह शादी के खर्च के लिए है। शादी के बाद भी मांगें और उत्पीड़न का सिलसिला जारी रहा।
पीड़ित पति का आरोप है कि शादी के बाद से उसकी पत्नी ने ठीक से संबंध बनाने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि पत्नी और उसके ससुराल वालों ने शादी के बाद घर खरीदने के लिए 60 लाख और 75 हजार रुपए मासिक किश्त देने की मांग की। वहीं, जब पति ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो पत्नी ने संबंध बनाने से इंकार कर दिया। साथ ही नसीहत देते हुए कहा कि 60 साल की उम्र के बाद बच्चे पैदा करने पर विचार करें। इसके बाद पति ने तलाक लेने की सोची तो पत्नी ने 45 लाख रुपए की डिमांड कर दी।
पीड़ित पति ने आगे बताया कि एक कंपनी कंपनी में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल ने बताया कि पत्नी के उत्पीड़न के कारण उनकी नौकरी चली गई। वर्क फ्रॉम होम के दौरान पत्नी उनकी ऑनलाइन मीटिंग्स में दखल देती थी, बहस करती थी और नाचकर गाकर बाधा डालती थी। पति ने अपने मोबाइल फोन में पत्नी की इन हरकतों को रिकॉर्ड किया है, जिसे उन्होंने सबूत के तौर पर पेश किया।
वहीं, पत्नी की मानें तो उसने पति पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न और नौकरानी जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। उसने दावा किया कि पति का परिवार उसे प्रताड़ित करता है और उसकी सास ने बेडरूम में कैमरा लगाने का सुझाव दिया। पत्नी ने यह भी कहा कि उसे अच्छा खाना तक नहीं दिया गया और पति ने घर की जरूरी चीजें नहीं खरीदीं। उसने कहा, “ऐसे माहौल में मैं बच्चे कैसे पैदा कर सकती हूं? मैंने भी बेहतर जीवन की उम्मीद की थी।”