Wife caught police inspector celebrating Rangraliya with girlfriend in hotel

होटल में गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलिया मना रहे पुलिस इंस्पेक्टर को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, जमकर चले लात-घूंसे

Wife caught police inspector celebrating Rangraliya with girlfriend in hotel

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: November 9, 2021 12:28 pm IST

कानपुर, यूपी। कानपुर में एक होटल में दूसरी महिला के साथ रंगरलिया मना रहे पुलिस इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने ही पकड़ लिया।

पढ़ें- स्पा के लिए महिला आयोग की चेयरमैन ने किया संपर्क.. तो थमा दिया गया 150 कॉलगर्ल्स की रेट लिस्ट

पूरा मामला कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार सोमवार को किसी महिला के साथ इश्क लड़ा रहे थे। उसी समय फर्रुखाबाद से उनकी पत्नी ने आकर उनको रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद पति-पत्नी में जमकर लात-घूंसे चले। पत्नी ने इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी।

पढ़ें- कोवैक्सीन लगवाने वालों को ब्रिटेन में मिलेगी एंट्री, 22 को अप्रूवल लिस्ट में करेगा शामिल 

इस पर पुलिस कमिश्नर ने थाना इंचार्ज से तुरंत रिपोर्ट मांगी। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर उस समय इलाके के होटल केडी पैलेस में रुके थे, जहां से उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,126 नए केस, 266 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले

इस मामले में सबसे शर्मनाक बात ये है कि जिस समय इंस्पेक्टर साहब रंगेहाथ पकड़े गए, उसी समय उनके इलाके में पुलिस महिला शक्ति संगम कार्यक्रम कर रही थी।

पढ़ें- आलू का साइज देखकर सब हैरान! बना World Record.. जानिए कितना है वजन

खैर इस मामले में होटल मैनेजर का कहना है कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार होटल में आते थे और हाथ-मुंह धोकर चले जाते थे।वहीं थाने के अन्य पुलिस कर्मियों का कहना था कि अरुण कुमार के साथ दूसरी महिला के चक्कर में मारपीट हो चुकी है, जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर तक चढ़ गया था। फिलहाल कानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers