अमृतसरः Wife and Girlfriend Fight Video कहा जाता है कि पति और पत्नी के बीच यदि कोई तीसरे की एंट्री हो जाती है तो क्लेश बढ़ जाता है। किसी न किसी मामले को लेकर फाइट हो ही जाती है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के अमृतसर से सामने आया है। यहां एक दो महिलाएं बीच सड़क पर आपस में भिड़ गई। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान पति भी साथ में मौजूद रहा। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पीड़ित महिला की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More : First phase Lok sabha election: EVM ले जा रहा वाहन नदी में डूबा, अचानक आयी लहरों से हुआ हादसा
Wife and Girlfriend Fight Video मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के वेरका थाने के रहने वाले अमर मसीह और उनकी पत्नी अपनी कार से बाजार जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में उन्हें एक महिला दिखी जिसकी पहचान राजवंत कौर के तौर पर हुई। राजवंत को देखते ही पति ने कार रोकी और कार से उतरकर अमर की पत्नी ने उस महिला को पीटना शुरू कर दिया। सिर्फ पीटा ही नहीं बल्कि उस पर ईंट से हमला तक कर दिया। मजे की बात ये है कि जिस वक़्त पत्नी अपनी सौतन पर हमले कर रही थी उसका पति वहीं दूर खड़ा तमाशा देख रहा था। लेकिन बाद में जब बाहरवाली महिला यानी राजवंत बुरी तरह से जख्मी हो गई तो लोगों ने बीच बचाव करके दोनों को अलग किया। राजवंत बुरी तरह से घायल हो गई थी। तब उसने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर अमर और उसकी पत्नी के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया। पीड़ित महिला के सिर के अलावा शरीर में कई जगह चोट लगी है। राजवंत ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर अमर और उसकी पत्नी के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया।
पीड़ित महिला राजवंत कौर ने पुलिस को बताया कि अमर मसीह नाम के शख्स के साथ वह 12 साल रिलेशन में रही, लेकिन पिछले 5 सालों से वे उससे दूर हो गया था। इसके बावजूद अमर उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। राजवंत कौर का इल्जाम है कि अमर ने ही उसके 15 साल के बेटे को नशे के दलदल में भी धकेल दिया। तंग आकर जनवरी में राजवंत ने अमर मसीह और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी थी। पुलिस में दी गई शिकायत की वजह से अमर और उसकी पत्नी बेहद खफा थे और उन दोनों ने एक बार उसे बंधक भी बनाकर रख लिया था। जैसे तैसे इनकी कैद से भागने के बाद वो धूपसड़ी गांव में रह रही थी।