दिल्ली। BJP MP’s controversial statement : राजधानी दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी ने बच्चों को लेकर एक विवादित दिया है। भाजपा सांसद के ऐसा विवादित बयान देने के बाद से बवाल मच गया है। भाजपा सांसद का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने बयान में स्कूल की समस्या लेकर पहुंचे लोगों को बदतमीजी से बात कर रहे हैं। उनका ये वीडियो आम आदमी पार्टी के नेता बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने ट्वीट किया है।
Read More : कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में आया बड़ा ट्विस्ट, चुनाव में खड़गे की एंट्री से बढ़ेगी हलचल!
मिली जानकारी के अनुसार एक स्थानीय स्कूल की समस्या को लेकर इलाके के लोग साउथ दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान जब लोगों ने सांसद से शिकायत की और अपनी मांग रखी तो सांसद ने लोगों से कहा, “बच्चे पैदा क्यों किए फिर” उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने उन पर हमला बोला है।
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा शर्मनाक बयान
एक स्थानीय स्कूल की समस्या लेकर आये माता-पिता को दिल्ली बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी कहा … "बच्चे पेदा क्यों किया फिर" pic.twitter.com/xb3mL5ohYU
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) September 29, 2022
Read More : रिहायशी इलाके में मिली एक साथ पांच लोगों की लाश, मचा हड़कंप
दरअसल, आम आदमी पार्टी के बुराड़ी विधायक और छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा अपने ट्वीटर अकाउंट से भाजपा सांसद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि -“भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा शर्मनाक बयान। एक स्थानीय स्कूल की समस्या लेकर आये माता-पिता को दिल्ली बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी कहा … “बच्चे पेदा क्यों किया फिर”
बता दें इस वीडियो में कई अभिभावकों ने सांसद बिधूड़ी से पूछा है कि आज जब हम शिकायत के लिए आए तो हमसे पूछ रहे हैं कि “बच्चे पैदा क्यों किए फिर”, जब चुनाव होता है तो कहते हैं वोट हमें देना। दरवाजे पर हाथ जोड़कर खड़े होते हैं। वीडियो में एक शख्स ये भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि ‘हम लोग पूछकर बच्चा पैदा करेंगे।’