INDIA Live News & Updates 1st July 2024: नई दिल्ली। संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वे अपरिपक्व हैं और संसद में उनका भाषण झूठ का पुलिंदे है। जिस तरह से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताने की चेष्टा की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है…विपक्ष के नेता के पद की एक गरिमा होती है वे उस गरिमा के विपरीत आचरण कर रहे हैं…”
#WATCH संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वे अपरिपक्व हैं और संसद में उनका भाषण झूठ का पुलिंदे है। जिस तरह से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताने की चेष्टा की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम… pic.twitter.com/01MjbItoBg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
दो दिन के अवकाश के बाद आज फिर से लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू हुआ। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, नीट और अग्निपथ जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। इस दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर संगठित हमले हो रहे हैं। तो वहीं राहुल गांधी ने कहा- शिव जी की फोटो देखिए, त्रिशूल जमीन में गढ़ा है। वह अहिंसा की बात करते हैं। आप लोग खुद को दिनभर हिंदू कहते हैं और हिंसा की बात करते हैं। आप लोग (भाजपा सांसदों की ओर इशारा करते हुए) हिंदू है ही नहीं।
The idea of confronting our fear and never being scared is represented in Shiva’s image.
Shiva places death one inch from his neck. The snake near Shiva’s neck means you must accept the truth and never back down from it. That is the spirit with which we fought.
The Trishul… pic.twitter.com/Vj24F4Mibi
— Congress (@INCIndia) July 1, 2024
INDIA Live News & Updates 1st July 2024: एमपी विधानसभा के इस मॉनसून सत्र के दौरान सदन में पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले का मुद्दा भी गूंजेगा। विपक्ष के विधायकों पूरी तरह से सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
8 hours ago