Chirag Paswan Statement: ‘एनडीए न टूटा है और न टूटेगा, सभी पांच घटक दल एकसाथ लड़ेंगे बिहार का चुनाव’ : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

बिहार में चुनावी माहौल गर्म है, और चिराग पासवान का यह बयान एनडीए की एकजुटता और ताकत को दर्शाने वाला है। अब देखना यह होगा कि क्या एनडीए वाकई चिराग के दावे के अनुसार 225 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करती है।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 11:48 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 11:49 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। (Who will be the next Chief Minister of Bihar?) उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए के सभी घटक दल एकजुट होकर मजबूती से लड़ेंगे और 225 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे।

Read More: Shivraj Singh Chauhan Visit CG: छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में होंगे शामिल

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कुछ लोग एनडीए में फूट डालने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनकी यह कोशिश कभी सफल नहीं होगी। एनडीए के सभी पांचों घटक दल एकजुट हैं और एक साथ चुनाव लड़ेंगे। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में लौटेंगे।”

छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा

बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के मुद्दे पर चिराग पासवान ने चिंता जताई। उन्होंने कहा, “मैं लाठीचार्ज के सख्त खिलाफ हूं। (Who will be the next Chief Minister of Bihar?) छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुनना चाहिए और उनकी उचित मांगों को पूरा करने के प्रयास किए जाने चाहिए। छात्रों पर लाठी चलाना बिल्कुल गलत है। बातचीत का रास्ता हमेशा खुला रहना चाहिए।”

गौरतलब है कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर छात्रों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने पहले पानी की बौछार की, फिर लाठीचार्ज किया, जिससे कई छात्र घायल हो गए थे। चिराग ने इसे अनुचित करार देते हुए छात्रों के प्रति सहानुभूति जताई और उनकी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।

विपक्ष पर तंज

चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दल एनडीए में फूट डालने का सपना देख रहे हैं, लेकिन एनडीए की एकता को तोड़ पाना उनके लिए असंभव है। (Who will be the next Chief Minister of Bihar?) उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता एनडीए पर भरोसा करती है और आगामी चुनाव में जनता का यह विश्वास और मजबूत होगा।

Read More: MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया “प्लास्टपैक 2025” का शुभारंभ, सम्मेलन में प्लास्टिक उद्योग से जुड़ी 400 से अधिक कंपनियां और 2 हजार से अधिक प्रदर्शक शामिल

बिहार में चुनावी माहौल गर्म है, और चिराग पासवान का यह बयान एनडीए की एकजुटता और ताकत को दर्शाने वाला है। अब देखना यह होगा कि क्या एनडीए वाकई चिराग के दावे के अनुसार 225 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करती है।.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp