Who will be the new Vice Chancellor of Jamia Miliya University?

Jamiya Miliya University Delhi: जेएनयू के प्रोफ़ेसर आसिफ मजहर का बढ़ा विरोध.. महिला कर्मी ने लिखा खत, कहा, ‘कुलपति बनाया तो होगा छात्रों के जीवन से खिलवाड़’, पढ़े पूरा खत

Who will be the new Vice Chancellor of Jamia Miliya University? 'अब समय आ गया है कि सरकार और न्यायपालिका मज़हर आसिफ़ के खिलाफ तुरंत और कठोर कार्रवाई करें। इस मामले को नजरअंदाज करना न केवल न्याय के साथ धोखा होगा।'

Edited By :   Modified Date:  October 16, 2024 / 11:07 PM IST, Published Date : October 16, 2024/11:07 pm IST

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू के प्रोफ़ेसर मज़हर आसिफ़ को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का नया कुलपति बनाये जाने के आहत के बीच महिला कर्मचारी रीना ने पत्र लिखा है। (Who will be the new Vice Chancellor of Jamia Miliya University?) उन्होंने प्रो. मज़हर आसिफ़ को किसी तरह का बड़ा पद दिए जाने का भी विरोध किया है।

Gold Silver Price: दिवाली से पहले सोने-चांदी के कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, एक ही बार में बढ़े इतने रुपए, जानें क्या है ताजा दाम 

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘जातिवाद और सत्ता के दुरुपयोग का एक भयावह मामला सामने आया है, जो न केवल SC/ST समुदाय के अधिकारों पर हमला करता है, बल्कि हमारे शिक्षा तंत्र की नींव को भी हिला देता है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के प्रोफेसर मज़हर आसिफ़ पर अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय की महिला कर्मचारी रीना के साथ बर्बर जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न का आरोप है। एक उच्च शिक्षण संस्थान के वरिष्ठ पद पर रहते हुए, आसिफ़ ने अपने पद और शक्ति का न केवल दुरुपयोग किया, बल्कि SC/ST समुदाय की गरिमा और अधिकारों को कुचलने का प्रयास किया। क्या ऐसे जातिवादी अपराधी को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुलपति बनाकर हजारों छात्रों और कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जाएगा?

2019-2020 के दौरान LLC JNU और Associate Dean के रूप में कार्यरत रहते हुए, मज़हर आसिफ़ ने रीना, जो अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं, के करियर को तबाह करने की हर संभव कोशिश की। (Who will be the new Vice Chancellor of Jamia Miliya University?) आरोप है कि आसिफ़ ने रीना को जानबूझकर कम ग्रेड दिए, उनकी पदोन्नति को अवरुद्ध किया, और उनकी जगह अयोग्य जूनियर उम्मीदवारों को तरजीह दी। यह जातिगत भेदभाव का स्पष्ट उदाहरण है, जिसमें एक शक्तिशाली पदाधिकारी ने कमजोर समुदाय की महिला को निशाना बनाया।

रीना ने न्याय के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का दरवाजा खटखटाया, जहां उनकी शिकायत की गंभीरता को देखते हुए स्वतंत्र रूप से उनके प्रदर्शन मूल्यांकन की समीक्षा की गई। नतीजा चौंकाने वाला था—पहले दिए गए कम ग्रेड, जो केवल 5.5 थे, समीक्षा के बाद 8.66 तक बढ़ गए, जिससे यह साबित हुआ कि प्रो. मज़हर आसिफ़ ने जानबूझकर अन्याय किया था।

इस मामले को सामने आए हुए कई वर्ष बीत चुके हैं, और भले ही रीना ने साहस दिखाते हुए न्याय की लड़ाई लड़ी हो, आसिफ़ आज भी सत्ता के केंद्र में हैं, अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत संबंधों का उपयोग करके इस मामले को दबाने में सफल हुए हैं। इसके विपरीत, (Who will be the new Vice Chancellor of Jamia Miliya University?) वह अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति (VC) बनने की दौड़ में शामिल हैं, जो न केवल अन्याय का प्रतीक है, बल्कि शिक्षा जगत में जातिवाद और भेदभाव के लिए दरवाजे खोलने जैसा है।

यह मामला एक बड़ा सवाल खड़ा करता है—क्या हम ऐसे जातिवादी और अत्याचारी व्यक्ति को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय का नेतृत्व सौंप सकते हैं? अगर मज़हर आसिफ़ को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का कुलपति बनने दिया जाता है, तो यह SC/ST समुदाय के छात्रों और कर्मचारियों के लिए एक और भयावह भविष्य की नींव रखेगा।

BJP membership Target: पूरा हुआ भाजपा सदस्यता अभियान का 100 फ़ीसदी लक्ष्य.. प्रदेश के CM ने किया Tweet, बना लिए 60 लाख मेम्बर्स

अब समय आ गया है कि सरकार और न्यायपालिका मज़हर आसिफ़ के खिलाफ तुरंत और कठोर कार्रवाई करें। इस मामले को नजरअंदाज करना न केवल न्याय के साथ धोखा होगा, बल्कि यह उन सभी लोगों के लिए भी खतरे का संकेत होगा, जो जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। (Who will be the new Vice Chancellor of Jamia Miliya University?) मज़हर आसिफ़ जैसे व्यक्तियों को सजा देकर एक मजबूत संदेश देना आवश्यक है कि जातिवाद और अत्याचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। अगर अब भी इस पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह देश के शिक्षा तंत्र और SC/ST समुदाय के हितों पर एक गहरा धक्का होगा।

P13 Letter (1) by satya sahu on Scribd

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो