Richest Baba of India: ये हैं देश के सबसे अमीर बाबा, सद्गुरु और श्री श्री इनके आगे कुछ भी नहीं, नेट वर्थ जानकर घूम जाएगा आपका माथा... | Richest Baba of india

Richest Baba of India: ये हैं देश के सबसे अमीर बाबा, सद्गुरु और श्री श्री इनके आगे कुछ भी नहीं, नेट वर्थ जानकर घूम जाएगा आपका माथा…

Richest Baba of the country: ये हैं देश के सबसे अमीर बाबा, सद्गुरु और श्री श्री इनके आगे कुछ भी नहीं, नेट वर्थ जानकर घूम जाएगा आपका माथा...

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2024 / 08:53 PM IST
,
Published Date: July 4, 2024 8:53 pm IST

Richest Baba of india: नई दिल्ली। बाबाओं के दर पर लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन बाबाओं की संपत्ति कितनी है। देश में इन दिनों बाबाओं की खूब चर्चा होती है। चाहे वह बागेश्वर सरकार हो या बाबा रामदेव हो। भारत में अध्यात्म का बड़ा महत्व है और यही वजह है कि देश में बड़ी संख्या में गुरुओं और बाबाओं की मौजूदगी है। बड़े रसूख वाले इन बाबाओं के महंगे व हाई-प्रोफाइल आश्रमों में भक्तों की भीड़ लगती है। दुनियाभर में लाखों फॉलोअर्स वाले इन आध्यात्मिक गुरुओं के पास अकूत धन-दौलत है।

Read more: Sarkari Naukri 2024: BSF में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 90 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, तुरंत करें अप्लाई… 

ये हैं सबसे अमीर बाबा

योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने पतंजलि आयुर्वेद साम्राज्य के जरिए भारत की वेलनेस इंडस्‍ट्री में बदलाव की अगुआई की है। हरियाणा में खेती-किसानी की पृष्ठभूमि से आने वाले रामदेव ने लंबे समय तक हरिद्वार में योग सिखाया। वह अब पतंजलि योगपीठ और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के साथ कई शाखाओं के प्रमुख हैं। उनकी कुल संपत्ति 1,600 करोड़ रुपए से ज्‍यादा होने का अनुमान है।

वहीं, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्‍गी वासुदेव की अनुमानित संपत्ति 18 करोड़ रुपए है। सद्गुरु का प्रभाव उनके साम्राज्य के भीतर योग केंद्रों, शैक्षणिक संस्थानों और इकोलॉजिकल प्रोजेक्‍टों तक फैला हुआ है। बोलने की अपनी खास शैली से वह दुनिया भर में बड़ी संख्‍या में लोगों को प्रभावित करते हैं।

ये बाबा भी बेशुमार दौलत के माल‍िक

गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान भारत के सबसे अमीर आध्यात्मिक गुरुओं में से एक रहे हैं। उन्‍हें बड़ी संख्‍या में हरिजनों और दलितों का समर्थन प्राप्त है। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 1,455 करोड़ रुपए है। 1990 से वह अपने संगठन का नेतृत्व करते रहे हैं। 1981 में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के पास 151 देशों में लगभग 30 करोड़ फॉलोवर हैं। इनमें बड़ी संख्‍या में फाउंडेशन को दान देते हैं। आर्ट ऑफ लिविंग केंद्रों, स्वास्थ्य सुविधाओं और फार्मेसियों सहित रविशंकर की संपत्तियों का मूल्य लगभग 1,000 करोड़ रुपए है। इसी तरह 27 सितंबर, 1953 को जन्मी हिंदू गुरु माता अमृतानंदमयी अमृतानंदमयी ट्रस्ट का नेतृत्व करती हैं। इस ट्रस्‍ट के पास लगभग 1,500 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अमृतानंदमयी को अम्मा के नाम से भी जाना जाता है।

Read more: Rasha Thadani New Look: रवीना टंडन की लाडली ने व्हाईट मिनी ड्रेस में ढाया कहर, देखें ग्लैमरस लुक 

देश के सबसे दौलतमंद बाबा

Richest Baba of india: हालांकि, इन सभी में स्वामी नित्यानंद सबसे ऊपर दिखते हैं। वह नित्यानंद ध्यानपीठम फाउंडेशन के संस्‍थापक हैं। यह विश्व स्तर पर मंदिर, गुरुकुल और आश्रम संचालित करता है। नित्‍यानंद की कुल संपत्ति लगभग 10,000 करोड़ रुपए आंकी गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers