Who is Lady Don Annu? : कौन है लेडी डॉन अन्नू? अपने हुस्न का जादू चलाकर देती है मकसद को अंजाम, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की बेहद करीबी है ये लड़की..

Who is Lady Don Annu? : जैसे ही लड़के उसकी खूबसूरती पर फिदा होते उसके बाद लेडी डॉन अपने मकसद को अंदाम देती थी।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 05:22 PM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 05:22 PM IST

Who is Lady Don Annu? : नई दिल्ली। दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग के एक आउटलेट में मंगलवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जहां 26 वर्षीय एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने कई बार गोली मारी थी। इस पूरी घटना के पीछे आखिर था कौन? बता दें कि पुर्तगाल में छिपे गैंग्स्टर हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस शूटआउट की जिम्मेदारी ली है। इतना ही नहीं इस पूरे कांड में एक लेडी डॉन का भी हाथ है। जो गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की बेहद ही करीबी है।

read more : Gwalior News : रोटावेटर में फंसने से किसान के उड़े चिथड़े, पुलिस ने समेटे मृतक के शरीर के टुकड़े, जानें कैसे हुआ ये हादसा 

कौन है लेडी डॉन अन्नु?

Who is Lady Don Annu? : अन्नु 24 साल की लड़की है जिसे लेडी डॉन बनने का शौक था। इसी के कारण वो ऐसे लोगों के कनेक्शन में आने लगी। धीरे-धीरे वो से हिमांशु भाऊ का बेहद करीब पहुंची और उसकी खास बन गई। इसी कारण हिमांशु उसपर भरोसा करता था। इसके बाद उसने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए अनु को चुना। बता दें कि अन्नु अपनी खूबसूरती के जरिए लड़को को फंसाने का काम करती थी। जैसे ही लड़को उसकी खूबसूरती पर फिदा होते उसके बाद लेडी डॉन अपने मकसद को अंदाम देती थी।

 

सूत्रों का कहना है कि अनु हिमांशु भाऊ के गुर्गों के संपर्क में थी। वो जेल में बंद बदमाशों से भी मिलने के लिए जाया करती थी। अब दिल्ली पुलिस कोशिश कर रही है कि जल्द उसे पकड़कर कस्टडी में लिया जाए जिससे इस मामले का खुलासा हो पाए और अनु की भी कुंडली मिल पाए।

कैसे फंसाया हुस्न के जाल में?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरियाणा के रोहतक जिले की निवासी अनू सिर्फ 24 साल की है। अंडरवर्ल्ड की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाना उसका मकसद है। कॉलेज खत्म होते ही वह अपना डॉन बनने का सपना पूरा करने घर से निकल गई। वह गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के संपर्क में आई और उसकी मैनेजर बन गई।

गैंगस्टर ने उसे पहली बार काम सौंपा, जिसे उसने बखूबी पूरा किया। इसके लिए उसने अमन जून को सोशल मीडिया के जरिए अपने जाल में फंसाया। फर्जी आधार कार्ड पर दिल्ली में PG लिया। अमन जब उसके हनीट्रैप में फंस गया तो उसे बर्गर किंग में बुलाया। साजिश के तहत 2 शूटरों ने उसे गोलियां मारी। फिर वह अमन का फोन और पर्स लेकर फरार हो गई।

सीसीटीवी फूटेज में नजर आई थी अन्नू

सोशल मीडिया पर गन के साथ अन्नू की तस्वीरें ये बताने के लिए काफी हैं कि अन्नू पर किस कद्र अपराध की दुनिया का हिस्सा बनने का भूत सवार था। इतना ही नहीं, जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो अन्नू राजौरी गार्डन में अमन हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर्स आशीष कालू और विक्की रिडाना के साथ सीसीटीवी फूटेज में अन्नू नजर आ रही है। अन्नू पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही रह रही थी। सूत्रों की मानें तो लेडी गैंगस्टर अन्नू ने अमन से सोशल मीडिया के जरिये जान-पहचान बढ़ाई और फिर हिमांशु भाऊ के प्लान के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया।

कटरा रेलवे स्टेशन पर दिखी लेडी डॉन

दिल्ली में राजौरी गार्डन बर्गर किंग (burger king) हत्याकांड मामले में फरार चल रही लेडी डॉन अन्नू का एक CCTV पुलिस के हाथ लगा है. CCTV में लेडी डॉन अन्नू जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर दिखी है। वो मुंबई जाने वाली ट्रेन 12474 Bombay swaraj superfast में सवार हुई। यह ट्रेन 20 जून की सुबह 10:06 मिनट पर कटरा रेलवे स्टेशन से निकली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 20 जून की सुबह 9:22 बजे लेडी डॉन अन्नू ने एक गेस्ट हाउस का WIFI इस्तेमाल किया था। इसके बाद वो ट्रेन में जल्दबाजी में चढ़ी और सबसे आखिर में जनरल कोच पकड़ा। CCTV में अन्नू ट्रॉली बैग के साथ तेज कदमों से रेलवे स्टेशन पर जाती नजर आ रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp