INDIA Live News & Updates 16th June 2024
INDIA Live News & Updates 16th June 2024: दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हर साल यह जल संकट होता है… आतिशी किसे धोखा दे रही हैं?… आतिशी श्वेत पत्र लेकर आएं कि 10 साल में कहां-कहां पाइप बदला गया। ये कामचोर लोग हैं, इनकी न तो काम करने की नीति है और न नीयत, ये बस खजाने को लूटना चाहते हैं जिसके कारण इन्हें सज़ा भी मिल रही है… मैं आतिशी से कहना चाहता हूं कि झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है। जरूरत से ज्यादा पानी दिया जा रहा है लेकिन क्या उनके पास पानी पहुंचाने का सिस्टम है?… दिल्ली के लोग अब इन्हें सज़ा देंगे, दिल्ली को ये लोग नहीं चाहिए जो बहाने बनाए, दिल्ली को वे लोग चाहिए जो समस्या को दूर करें…”
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हर साल यह जल संकट होता है… आतिशी किसे धोखा दे रही हैं?… आतिशी श्वेत पत्र लेकर आएं कि 10 साल में कहां-कहां पाइप बदला गया। ये कामचोर लोग हैं, इनकी न तो काम करने की नीति है और न नीयत, ये बस खजाने को लूटना चाहते हैं जिसके कारण… pic.twitter.com/eXcj4COePq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2024
Follow us on your favorite platform: