INDIA Live News & Updates 16th June 2024 : आतिशी किसे धोखा दे रही हैं? सांसद मनोज तिवारी ने AAP सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है’

INDIA Live News & Updates 16th June 2024 : आतिशी किसे धोखा दे रही हैं? सांसद मनोज तिवारी ने AAP सरकार पर बोला हमला, कहा- 'झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है'

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2024 / 07:56 AM IST
,
Published Date: June 16, 2024 8:19 am IST

INDIA Live News & Updates 16th June 2024: दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हर साल यह जल संकट होता है… आतिशी किसे धोखा दे रही हैं?… आतिशी श्वेत पत्र लेकर आएं कि 10 साल में कहां-कहां पाइप बदला गया। ये कामचोर लोग हैं, इनकी न तो काम करने की नीति है और न नीयत, ये बस खजाने को लूटना चाहते हैं जिसके कारण इन्हें सज़ा भी मिल रही है… मैं आतिशी से कहना चाहता हूं कि झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है। जरूरत से ज्यादा पानी दिया जा रहा है लेकिन क्या उनके पास पानी पहुंचाने का सिस्टम है?… दिल्ली के लोग अब इन्हें सज़ा देंगे, दिल्ली को ये लोग नहीं चाहिए जो बहाने बनाए, दिल्ली को वे लोग चाहिए जो समस्या को दूर करें…”

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp