इधर कांवड़ यात्रा पर निकला पति, उधर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी उड़ाने लगी गुलछर्रे, बच्चों का भी नहीं रहा मोह | Premi Ke Sath Bhagi Patni | Wife Romance With Lover

इधर कांवड़ यात्रा पर निकला पति, उधर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी उड़ाने लगी गुलछर्रे, बच्चों का भी नहीं रहा मोह

Premi Ke Sath Bhagi Patni : पति कांवड़ लेकर हरिद्वार गया था तभी मौका पाकर पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई!Wife Romance With Lover

Edited By :  
Modified Date: August 3, 2024 / 09:27 PM IST
,
Published Date: August 3, 2024 9:27 pm IST

अलवर। Premi Ke Sath Bhagi Patni :  राजस्थान के अलवर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने अपने ही पति के साथ विश्वासघात कर दिया है। दरअसल बात ये है कि सावन माह में पति कांवड़ लेकर हरिद्वार गया था तभी मौका पाकर पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जब इसकी जानकारी पति को लगी तो उसके पैरों तले जमीन की खिसक गई। ​जिसके बाद वह तुरंत ही अपने घर पहुंचा। और सीधा थाने जाकर पुलिस में मामला दर्ज कराया।

read more : MP News : जबेरा बनेगा नगर परिषद..! सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज कर दी ये प्रमुख घोषणाएं, देखें यहां.. 

प्रेमी के साथ भागी पत्नी

Premi Ke Sath Bhagi Patni : बता दें कि वह रैणी कस्बे के एक गांव की रहने वाली है। इस गांव में रहने वाला युवक अपने दोस्तों के पास कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। युवक के पिता घर पर विकलांग की हालत में है। परिजनों के बीच बात हो रही थी कि वह देर रात घर से भाग गयी है। घर के अंदर देखा तो पता चला कि वो रूम कोई था ही नहीं। सुबह माता-पिता ने खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने फोन कर पूरी कहानी बताई, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को कई बार फोन किया लेकिन फोन बंद मिलता रहा। यह देखकर पति घबरा गया और तुरंत घर आ गया।

 

घर से जेवरात और कैश घायब

पुलिस को पीड़ित ने बताया कि पत्नी घर से जेवरात और डेढ़ लाख रुपये लेकर गई है। कहा- साहब मैंने कांवड़ कार्यक्रम के लिए पैसे इकट्ठे किए थे। उन रुपयों को मैंने अपनी पत्नी को सुरक्षित रखने के लिए दिया था। गांव में कांवड़ लेकर एक कार्यक्रम होना था, उसके लिए धनराशि एकत्रित की गई थी। लेकिन वो सब कुछ लेकर भाग गई।

 

इस मामले की जांच डिप्टी एसपी मनीष मीणा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि औरत बालिग है और मर्जी से प्रेमी के साथ गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘महिला पैसे और ज्वेलरी लेकर फरार हुई है। लोगों से पूछताछ कर महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers