जहरीली शराब ने ली 42 की जान, राहुल बोले- 'ड्राई स्टेट' में सत्ताधारी ताकतें दे रही शराब माफिया को संरक्षण? |

जहरीली शराब ने ली 42 की जान, राहुल बोले- ‘ड्राई स्टेट’ में सत्ताधारी ताकतें दे रही शराब माफिया को संरक्षण?

बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?’’

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: July 29, 2022 11:58 am IST

patronising liquor mafia in Gujarat: नयी दिल्ली, 29 जुलाई । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने पर दुख जताते हुए शुक्रवार को सवाल किया कि राज्य में कौन सी सत्ताधारी ताकतें हैं जो शराब माफिया को संरक्षण दे रही हैं ?

read more: Raipur Central Jail : रायपुर सेंट्रल जेल में एक-दूसरे से भिड़े कैदी | ब्लेड से किया हमला

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ‘ड्राई स्टेट’ गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद हो रहे हैं। यह बेहद चिंता की बात है। बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?’’

read more: Crime News : नशे की गोली लेने ग्राहक बनकर पहुंची रायपुर पुलिस | 1 हजार नशीली गोली के साथ गिरफ्तार

patronising liquor mafia in Gujarat: गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार को कहा था कि 25 जुलाई को प्रदेश के बोटाद में जहरीली शराब पीने के बाद बोटाद और पड़ोसी अहमदाबाद जिले में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद में कम से कम 97 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

 
Flowers