नई दिल्ली। आगरा में एक महिला भूमाफिया से परेशान होकर समाधि लेने की कोशिश कर रही थी। महिला ने खुद को जमीन में गले तक गाड़ दिया था और जमीन से बाहर सिर्फ उसका सिर दिखाई दे रहा था।
Woman took samadhi after troubled by land mafia.
The #woman alleges that the govt accountant and the land officer forcibly occupied her land along with the #LandMafia.The whole matter from #Baipur police station, #Sikandra #UttarPradesh #India #LandCrime pic.twitter.com/BTVEvG8MVd
— 𝐁𝐡𝐚𝐛𝐚𝐧𝐢 𝐒𝐚𝐧𝐤𝐚𝐫 𝐉𝐞𝐧𝐚 (@Bhabanisankar02) October 22, 2021
पढ़ें- अब ‘अयोध्या कैंट’ कहलाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन, बदला गया नाम, यूपी सरकार का फैसला
महिला का कहना था कि जब तक भूमाफिया पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह अन्न-जल नहीं लेगी। महिला का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया और एडीएम सिटी के आदेश पर अधिकारी फौरन मौके पर गए।
पढ़ें- उत्तराखंड में ट्रैकिंग पर गए 17 में से 11 ट्रैकर्स के शव मिले.. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आरोप ये भी हैं कि कानूनगो और लेखपाल ने गलत पैमाइश कर महिला का खेत दूसरे पक्ष को दिलवा दिया, इसी बात से आक्रोशित महिला ने शुक्रवार को समाधि लेने की कोशिश की। महिला ने कहा कि उसके मरने के बाद उसके बच्चों को भी दफना देना।
पढ़ें- WhatsApp में आ गया नया फीचर, पेमेंट और प्यार दोनों एक साथ.. जानिए इस दिलचस्प फीचर्स के बारे में
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला को समझाया-बुझाया गया है और खेत की दोबारा पैमाइश कर महिला को खेत का कब्जा दे दिया गया है। इस मामले में इलाके के तहसीलदार का कहना है कि टीम मामले की जांच कर रही है।
महिला का नाम प्रेमलता है और वह सिकंदरा के बाईपुर गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने गांव के रिटायर्ड कर्नल सुरेंद्र सिंह समेत कई लोगों पर ये आरोप लगाया है कि ये लोग उन्हें खेत में काम नहीं करने देते हैं और खेत पर कब्जा करना चाहते हैं।
पढ़ें- ‘कमजोर होने के बाद फिर से हमला करता है कोरोना वायरस’ जानिए विशेषज्ञों ने और क्या बातें कहीं..
ट्विटर यूजर भवानी शंकर जीना ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि भू माफिया से परेशान होकर महिला ने ली समाधि।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
4 hours agoबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारी
10 hours ago