जब योगी के सामने मुस्लिम युवक ने गाकर सुनाई रामचरितमानस, गदगद हो उठे CM ने थपथपाई पीठ...वीडियो वायरल |

जब योगी के सामने मुस्लिम युवक ने गाकर सुनाई रामचरितमानस, गदगद हो उठे CM ने थपथपाई पीठ…वीडियो वायरल

Muslim youth sang Ramcharitmanas in front of cm Yogi:

Edited By :  
Modified Date: February 3, 2024 / 07:26 PM IST
,
Published Date: February 3, 2024 6:31 pm IST

Muslim youth sang Ramcharitmanas in front of cm Yogi: लखनऊ: धर्म की सीमाएं हो सकती हैं लेकिन भावनाओं की कोई सीमाएं नहीं होती जब भावनाएं उछाल मारती हैं तो धर्म की सीमाएं भी पार हो जाती है। दरअसल, हम यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कि एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें योगी आदित्यनाथ को एक मुस्लिम युवक ने रामचरितमानस की चौपाई गाकर सुनाया जो कि सीएम को काफी अच्छी लगी और उन्होंने मुस्लिम नौजवान की तारीफ की और उसकी पीठ भी थपथपाई।

read more: Lady Constable Video Viral : सीएम योगी के निर्देशों की उड़ी धज्जियां, महिला कॉन्स्टेबल ने यूनिफॉर्म में कर दी ये वीडियो शेयर 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में ‘दिव्य कला और कौशल प्रदर्शनी’ में हिंदू मंत्र और भजन गाने वाले एक मुस्लिम युवक से मुलाकात की।

इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि एक स्टॉल लगा है जिसमें सीएम योगी और उनके पीछे सांसद रवि किशन पहुंचते हैं जिसमे मुस्लिम युवक कहता है कि मैं आपको रामचरित मानस की दो पंक्तियां सुनाना चाहता हूं, जिस पर सीएम योगी कहते हैं कि सुनाईए, इस पर युवक बड़े ही सुरीले आवाज में पहले तो श्लोक पढ़ता है और फिर वह रामचरित मानस की चौपाई सुनाता है। जिसपर सीएम योगी आदित्यनाथ गदगद हो उठते हैं और कहते हैं बहुत सुंदर…फिर युवक की ​पीठ भी थपथपाते हैं और पूंछते हैं आप कहां से हैं। इस वीडियो को पंकज झा नामक युजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

read more: Keshkal News: गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, मामले में पुलिस ने 5 लाख से भी अधिक का गांजा किया जब्त 

 
Flowers