नई दिल्लीः WhatsApp server down बुधवार आधी रात को दुनियाभर में लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया। सर्वर डाउन होने के कारण यूजर्स को मैसेज भेजने और दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूजर्स ट्विटर पर भी व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायत कर रहे थे। हालांकि आधे घंटे बाद वाट्सएप फिर से शुरू हुआ।
WhatsApp server down बता दें भारत के कई शहरों से भी Whatsapp के डाउन होने की जानकारी मिली है। व्हाट्सएप डाउन होने के चलते लोगों ने Whatsapp Down को ट्विटर पर ट्रेंड भी करवाया। कई यूजरों ने व्हाट्सएप चलाने की शिकायत फेसबुक पर भी की। हालांकि, अब समस्या दूर हो गई है।
बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप काम नहीं कर रहा था। ये दोनों ऐप डाउन हो गए थे। उस समय भी यूजर्स को अपना अकाउंट लॉगिन करने में परेशानी आ रही थी। जहां फेसबुक का इस्तेमाल करने के दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया था और इंस्टा भी लॉगआउट हो गया था।
आलू, प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर ममता ने जताई…
7 hours ago