Aligarh teacher viral video
अलीगढ़। जिले की अतरौली कोतवाली क्षेत्र के नरौना पुलिस चौकी के एक गांव के शिक्षक का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बीते रविवार 26 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि रविवार के दिन स्कूल की छुट्टी होने के कारण शिक्षक स्कूल पहुंचता है।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेताओं का जारी है दिल्ली दौड़, MLA देवेंद्र यादव, गुरुदयाल सिंह बंजारे हुए रवाना
स्कूल का अंदर से गेट बंद था। तभी गांव के चार-पांच युवकों को शक हुआ कि स्कूल में शिक्षक के साथ कोई युवती भी मौजूद है। तो चार पांच युवक भी स्कूल पहुंच गए और दीवार कूदकर रविवार को बंद स्कूल के अंदर घुस गए। जिस एक कमरे में शिक्षक थे उसका भी गेट अंदर से बंद था। मौके पर पहुंचे युवकों ने जब दरवाजा खोलने के लिए कहा तो काफी देर बाद दरवाजा खोला गया।
ये भी पढ़ें:हर कोई हताश है: बाइडन ने 3,500 अरब डॉलर का पैकेज बाधित होने पर कहा
स्कूल के बंद कमरे का दरवाजा खुलते ही युवक शिक्षक के वीडियो बनाने लगते हैं। वीडियो में शिक्षक उनसे वीडियो बनाने के लिए साफ मना करते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि वह रजिस्टर का काम कर रहे हैं। युवकों ने कहा कि अंधेरे में रजिस्टर का काम कर रहे हो। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर शिक्षक छुट्टी के दिन क्या रह थे और वह युवती कौन है?
View this post on Instagram
हालाकि वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि लड़की वीडियो वाले युवक पर भी आरोप लगाती है और कहती है कि वे कई दिनों से मेरे पीछे चाकू लेकर पड़ा हुआ है, वे बचने के लिए आयी है वे उनके गुरू जी हैं, शिक्षक भी कहता है कि यह युवक इस लड़की के पीछे पड़ा है, हालाकि युवती का पक्ष भी कमजोर नहीं है, सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
कोच्चि ‘जल मेट्रो’ के सफल प्रयोग को देश भर में…
2 hours ago