Passport Status kaise dekhe: पासपोर्ट भारत की नागरिकता का सबसे अहम दस्तावेज है। विदेश यात्रा करने के लिए हर किसी को पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। लेकिन, कई लोग इसे सिर्फ विदेश यात्रा के लिए ही नहीं बल्कि एक जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर भी बनवाते हैं। ऐसे में अगर आपने भी पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है और पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद भी आपका पासपोर्ट आपको नहीं मिला है तो घबराईये नहीं हम आपको बताएंगे की ऐसा स्थिति में आप क्या कर सकते हैं।
एप्लिकेशन का स्टेटस करें चेक
बता दें कि जब पुलिस वेरिफिकेशन हो जाती है तो लोग एप्लिकेशन का स्टेटस चेक करते रहते हैं। अमूमन पुलिस वेरिफिकेशन के कुछ दिनों बाद ही पासपोर्ट जारी हो जाता है। हालांकि, कई बार किसी कारण से लोगों का पासपोर्ट रुक जाता है और स्टेटस देखने पर लगातार एक ही जैसा स्टेटस दिखता रहता है। ऐसे में लोगों को ये जानकारी नहीं मिल पाती कि आखिर उनका पासपोर्ट जारी क्यों नहीं हो रहा है।
पासपोर्ट जारी होने में देरी होने पर क्या करें
स्टेप 1- पुलिस वेरिफिकेशन के बाद आपका भी अगर पासपोर्ट जारी होने में देरी हो रही है, तो इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) में संपर्क करना होगा। यहां से आप पासपोर्ट एप्लिकेशन की स्थिति जान सकते हैं। साथ ही पासपोर्ट ऑफिस से आपको बता चल जाएगा कि आपकी एप्लिकेशन क्यों अटका हआ है।
स्टेप 2- पासपोर्ट जारी होने में हो रही देरी का पता लगाने के लिए आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) जाने के लिए आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी। यह बिलकुल ऐसा ही जैसे शुरुआत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपॉइंटमेंट ली जाती है और आप सभी दस्तावेज पासपोर्ट सेवा केंद्र या RPO में चेक कराते हैं। हालांकि, इसमें फर्क यह है कि आपको पूछताछ करने के लिए अपॉइंटमेंट लेनी होगी।
कैसे बुक करें अपॉइंटमेंट