JP Nadda’s grave : हैदराबाद – BJP – TRS का राजनीतिक विवाद लगातार आग पकडता जा रहा है। तेलंगाना के मुनुगोड़े उपचुनाव से पहले एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। जहां कुछ अज्ञात ग्रामीणों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जीतेजी कब्र बना डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। वहीं भाजपा का कहना है यह CM KCR के कहने पर हो रहा है। यह पूरी घटना नलगोंडा जिले की है। नड्डा की कब्र बनाने का कारण विरोध करना बताया गया है। इतना ही नहीं कब्र बनाने के बाद उस पर फूल-मालाएं चढाई और साथ ही नड्डा की तस्वीर लगा दी। वहीं एक पास में बोर्ड लगाकर उस पर लिखा है – रीजनल फ्लोराइड मिटिगेशन एंड रिसर्च सेंटर चौटूप्पल।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
JP Nadda’s grave : उधर भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा कि कब्र खोदना और जेपी नड्डा की तस्वीर लगाना मूर्खता है। हम इसकी निंदा करते हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। सुभाष ने बताया कि TRS सरकार से जेपी नड्डा ने मुनुगोड़े में फ्लोराइड इंस्टीट्यूट बनाने की बात कही थी, लेकिन राज्य सरकार इस मामले में कुछ भी करने और सुनने को तैयार ही नहीं है। वह पूरी तरह से विफल है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह उपचुनाव से ठीक पहले ऐसा मुद्दा उठा रहे हैं।
JP Nadda’s grave : TRS नेताओं ने फ्लोराइड पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान नहीं करने के लिए भाजपा प्रमुख पर निशाना साधा था। जिसके तुरंत बाद कब्र और उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। दरअसल TRS के सोशल मीडिया संयोजक वाई सतीश रेड्डी ने ट्वीट किया था- 2016 में जेपी नड्डा ने वादा किया था कि 300 बेड का अस्पताल, चौटुप्पल में फ्लोराइड रिसर्च सेंटर, फ्लोराइड पीड़ितों को स्पेशल असिस्टेंस। इसमें से कितनों को पूरा किया गया है? कृपया जवाब दें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 1200 से ज्यादा बस्तियों वाले चौटुप्पल में बड़ी आबादी फ्लोरोसिस की समस्या से प्रभावित है।
read more : सैप्टिक टैंक में मिली दो लोगों की लाश, देखकर मकान मालिक के उड़े होश, जानें पूरा मामला
JP Nadda’s grave : तेलंगाना के मंत्री और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव ने भी सतीश रेड्डी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- “जुमला और झूठ बस वही है जो भाजपा और नड्डा के बारे में है। 2016 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वादा किया था, लेकिन क्या उनकी एनपीए सरकार ने पूरा किया?
Follow us on your favorite platform:
भाजपा सरकार न हमारी योजनाओं को जारी रख पा रही…
4 hours ago