ये क्या! सदन से निलंबित अपने ही 7 सांसदों को 'जेबकटुवा' कह गए नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन? | what is this! Leader of Opposition, Adhir Ranjan, who has called his own 7 MPs suspended from the House as 'Jebkatuwa'?

ये क्या! सदन से निलंबित अपने ही 7 सांसदों को ‘जेबकटुवा’ कह गए नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन?

ये क्या! सदन से निलंबित अपने ही 7 सांसदों को 'जेबकटुवा' कह गए नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: March 6, 2020 11:18 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा से कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी आज फिर से अपने बयान के कारण चर्चा में हैं, उन्होने 7 सांसदों के निलंबन को वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहा, ‘जेबकटुवा को फांसी के तख्ते पर नहीं चढ़ाया जा सकता।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी के 7 सदस्यों को एक साथ बाकी सत्र के लिए निलंबित किए जाने का कोई आधार नही हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर संसद में जोरदार हंगामा, राहुल के नेतृत्व में प्रदर्शन, मांगा …

उन्होने कहा कि कांग्रेस के सदस्य आसन को ‘पॉप ऑफ द वेटिकन’ की तरह सम्मान देते हैं और उन्होंने कभी आसन का अनादर नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान अन्य विपक्षी सदस्य भी थे लेकिन कारण पता नहीं है कि किस आधार पर कांग्रेस के सातों सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। यह छोटी बात नहीं है।

ये भी पढ़ें: ‘चूहा बजट’! विपक्ष के विधायकों ने सदन में कहा- सरकार चूहा से निपटने…

इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चौधरी के बयान के संदर्भ में कहा, ‘निलंबित सदस्यों की तुलना जेबकतरों से करना उचित नहीं लगता। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इससे सहमत नहीं हैं।’ कांग्रेस सदस्यों के निलंबन को उचित ठहराते हुए जोशी ने कहा कि जब BJP विपक्ष में थी तो तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी हमेशा सदस्यों को आसन का अनादर करने वाली किसी भी बात से रोकते थे। जोशी ने कहा कि यूपीए सरकार के समय बीजेपी के 45 सदस्यों को चालू सत्र की पूरी शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया था। 2007 से 2010 के बीच कांग्रेस ने हंगामे के बीच 18 विधेयक पारित कराए थे।

ये भी पढ़ें: ताहिर हुसैन को कोर्ट के बाहर पुलिस ने दबोचा, आज होगी पेशी, कॉल डिटे…

गौरतलब है कि कांग्रेस के 7 लोकसभा सदस्यों को बृहस्पतिवार को आसन से कुछ कागज छीनने और फाड़कर उछालने के मामले में सदन का अपमान करने और ‘घोर कदाचार’ के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए कांग्रेस के इन सदस्यों में गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: अगर आप भी एसी बोगी में करते हैं सफर तो जान लीजिए, महीने में एक बार …

 
Flowers